Wednesday, August 6, 2025
HomeNewsद्वितीय ट्राईसिटी प्रदर्शनी में एक दशक की फोटो पत्रकारिता का अनावरण

द्वितीय ट्राईसिटी प्रदर्शनी में एक दशक की फोटो पत्रकारिता का अनावरण

चंडीगढ़, 18 मार्च – चंडीगढ़ ललित कला अकादमी और चंडीगढ़ प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “द्वितीय ट्राईसिटी प्रेस फोटोग्राफर्स अवॉर्ड्स और प्रदर्शनी” का शुभारंभ 18 मार्च 2025 को सायं 5:30 बजे सेक्टर 17 से रोज़ गार्डन को जोड़ने वाले अंडरपास गैलरी में हुआ। यह 10 दिवसीय प्रदर्शनी 28 मार्च 2025 तक प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक जनता के लिए खुली रहेगी। इस भव्य उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चंडीगढ़ प्रशासन के गृह सचिव सह सचिव संस्कृति, श्री मंदीप सिंह बराड़ (आईएएस) ने शिरकत की। यह आयोजन चंडीगढ़ ललित कला अकादमी के अध्यक्ष भीम मल्होत्रा और चंडीगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष नलिन आचार्य के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

इस प्रतिष्ठित प्रदर्शनी में चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के 23 प्रतिभाशाली फोटो पत्रकारों की उत्कृष्ट कृतियों को प्रदर्शित किया गया है, जिनमें बीते एक दशक के महत्वपूर्ण घटनाक्रम, भावनाएँ और सामाजिक परिवर्तन को दर्शाने वाले 94 प्रभावशाली फ्रेम शामिल हैं। यह चयन प्रक्रिया भारतीय एक्सप्रेस की फोटो एडिटर रेनुका पुरी और प्रसिद्ध शहर फोटो कलाकार गुरदीप धीमान द्वारा निष्पक्षता एवं बारीकी से संपन्न की गई, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रस्तुत संग्रह दृश्य कथा कहने की सर्वोत्तम कला को प्रदर्शित करे।इस प्रदर्शनी के दौरान प्रेस फोटोग्राफी में उत्कृष्ट योगदान देने वाले फोटोग्राफर्स को पुरस्कृत किया गया।

प्रेस फोटोग्राफर श्रेणी में जसबीर मल्ली, नितिन मित्तल और रवि कुमार (एचटी) को प्रथम पुरस्कार स्वरूप ₹25,000 की सम्मान राशि प्रदान की गई। इसके अलावा, इसी श्रेणी में केशव सिंह, परमजीत सिंह करवल, संजय घिल्डियाल, शुभम कौशल और उपेंद्र सेन गुप्ता को ₹10,000 की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। पत्रकार श्रेणी में अजेश कुमार धरवाल को ₹5,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।यह प्रदर्शनी न केवल एक दशक की फोटोग्राफी यात्रा को प्रदर्शित करती है, बल्कि यह पत्रकारिता के क्षेत्र में दृश्य कला के महत्व को भी उजागर करती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments