सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ : द कॉस्मिक रिवर ऑकल्ट साइंस संस्था द्वारा आयोजित एक ज्योतिष सम्मेलन में आचार्य बीना शर्मा को उनके लंबे अनुभव, अथक मेहनत और उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें संस्था की चेयरपर्सन जैस्मिन जज द्वारा डॉ. एचएस रावत, उषा वसुंधरा, पंडित लेखराज शर्मा, स्वामी ध्यान रहस्य, मानवेन्द्र सिंह रावत एवं सुनीता साहनी की उपस्थिति में प्रदान किया गया।