सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
चंडीगढ़, 22 फरवरी, 2025:– द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी द्वारा आयोजित तीसरे अखिल भारतीय कबड्डी टूर्नामेंट का आज चंडीगढ़ के सेक्टर 42 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया गया। भव्य उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में किरण जैकब, डीजीएम और न्यू इंडिया स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष दिनेश भोभाटे उपस्थित थे।कबड्डी टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में मंगेश कदम, प्रमोद हड़प्पा, विनय कुंडू (सचिव, न्यू इंडिया स्पोर्ट्स क्लब) और अजय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले किरण जैकब, डीजीएम और न्यू इंडिया स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष दिनेश भोभाटे ने टीम खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं भेंट की। इस मौके टूर्नामेंट ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया।
टूर्नामेंट के पहले दिन आज कुल 18 लीग मैच खेले गए, जिसमें रोमांचक कबड्डी मुकाबले देखने को मिले। तीन टीमों, एर्नाकुलम आर.ओ., एम.आर.ओ.-III और बेंगलुरु आर.ओ. ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। कल रविवार के मैच शेष पांच टीमों का निर्धारण करेंगे, जो क्वार्टर फाइनल चरण में शामिल होंगी।
किरण जैकब, डीजीएम ने कहा कि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर गर्व है, जो पूरे देश में खेल भावना और टीम भावना को बढ़ावा देता है। हम आने वाले दिनों में और भी रोमांचक खेलों की उम्मीद करते हैं।