Friday, March 14, 2025
HomeNewsद लाइफस्टाइल जर्नलिस्ट मैगज़ीन ने किया टी एल जे वुमन अचीवर्स अवार्ड्स...

द लाइफस्टाइल जर्नलिस्ट मैगज़ीन ने किया टी एल जे वुमन अचीवर्स अवार्ड्स का आयोजन

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

चंडीगढ़, 11 मार्च 2025 – द लाइफस्टाइल जर्नलिस्ट (टी एल जे) मैगज़ीन ने इस साल का टीएलजे वुमन अचीवर्स अवार्ड्स 2025 वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया। इन अवार्ड्स के जरिए अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। खास बात यह रही कि ये महिलाएँ टीएलजे मैगज़ीन के मार्च 2025 संस्करण की मुख्य आकर्षण भी हैं ।

इसी मौके पर इस संस्करण का कवर पेज भी लॉन्च किया गया, जिसमें मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को फीचर किया गया है । सायना मेहनत, हौसले और सफलता की पहचान हैं। उनकी उपलब्धी लाखों लोगों को प्रेरित करती है, जिससे वे इस विशेष संस्करण के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा बनीं।

द लाइफस्टाइल जर्नलिस्ट मैगज़ीन के क्रिएटिव डायरेक्टर अंकुर वडहेरा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि द लाइफस्टाइल जर्नलिस्ट हमेशा हर क्षेत्र की महिलाओं की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करता रहा है। हमारा यह सम्मान किसी एक दिन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक लगातार चलने वाली पहल है, जिससे हम महिलाओं की सफलता को उजागर कर सकें और भविष्य में और भी महिलाओं को प्रेरित कर सकें।

इस आयोजन में ऐसे उद्यमी, खिलाड़ी, कलाकार और प्रोफेशनल्स को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी अपनी इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। टी एल जे वुमन अचीवर्स अवार्ड्स 2025 के सम्मानित विजेताओं में शामिल हैं: सायना नेहवाल – भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एवं पूर्व वर्ल्ड नंबर 1; सारा अर्फीन खान – बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट, माइंड कोच एवं अभिनेत्री; रश्मि देसाई – भारतीय टेलीविजन एवं फिल्म अभिनेत्री; तनिशा मुखर्जी – भारतीय अभिनेत्री; अलंक्रिता सहाय – अभिनेत्री एवं पूर्व मिस इंडिया; प्रियंका चाहर चौधरी – अभिनेत्री; लिन लैशराम – मॉडल, अभिनेत्री एवं उद्यमी; तान्या माणिकतला – भारतीय अभिनेत्री; डॉ. नेहा मिगलानी – फाउंडर एवं डायरेक्टर, आईएफसीटी; तान्या स्वेटा – सीईओ, आईडी8 मीडिया सल्यूशंस; मायान बेन डोव – योग आचार्य; और मोनिका डी टॉमस – मॉडल, पत्रकार एवं फैशन ब्लॉगर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments