Wednesday, October 15, 2025
HomeReligionधन-धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व को...

धन-धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित दो दिवसीय गुरमत समागम का आयोजन

यह दो दिवसीय समागम गाँव दुलुवां खदरी, न्यू चंडीगढ़ में किया गया

सिटीन्यूज़ नॉउ

न्यू चंडीगढ़ : धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित दो दिवसीय गुरमत समागम का आयोजन मोहाली ज़िले के गाँव दुलुवां खदरी, न्यू चंडीगढ़ के सभी निवासियों द्वारा किया गया। इस गुरमत समागम में क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों और दूर-दूर से श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा लगा।

इन आयोजनों की जानकारी देते हुए अध्यक्ष हरजिंदर सिंह जिंदू ने बताया कि बाबा भूपिंदर सिंह माजरे वाले के मार्गदर्शन और गाँव के सभी निवासियों के सहयोग से गाँव दुलुवां खदरी, न्यू चंडीगढ़ में यह महान गुरमत समागम आयोजित किया गया। गाँव के गुरुद्वारा साहिब से लेकर पंडाल तक, जहाँ ये कार्यक्रम होने थे, पूरे रास्ते को सुंदर लाइटों आदि से सजाया गया था।

पुलिस अधीक्षक श्री मोहित अग्रवाल के निर्देशानुसार, पुलिस प्रशासन द्वारा भी व्यापक व्यवस्था की गई थी। इस दो दिवसीय गुरमत समागम के दौरान संगत को सिख इतिहास व गुरबाणी के माध्यम से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के नाम से जोड़ा जाएगा और धन धन श्री गुरु तेग बहादुर जी की बेमिसाल शहादत के बारे में संगत को बताया जाएगा।

इनमें 350वीं शहादत को समर्पित कार्यक्रम होंगे और आने वाले दिनों में शहीदी पखवाड़े को समर्पित कार्यक्रम भी होंगे। अब क्षेत्र की संगतों में धार्मिक आयोजनों के प्रति भारी उत्साह है। युवा पीढ़ी का सबसे अधिक लगाव गुरु ग्रंथ साहिब जी से हो रहा है।

इस अवसर पर चौधरी श्याम लाल माजरिया ने भी ग्रामीणों की इस पहल की सराहना की और कहा कि अगर हर गांव में इस तरह के धार्मिक आयोजन किए जाएं तो युवा पीढ़ी ऐसे कार्यों में शामिल होकर नशे से दूर रह सकती है और अपना जीवन बेहतर बना सकती है।

इस दो दिवसीय गुरमत समागम के अवसर पर गुरु का लंगर भी खूब छकाया गया, जिसमें गांव के युवाओं ने तन-मन-धन से सेवा की। इस मौके पर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह जिंदू के अलावा हरजिंदर सिंह सरपंच साब, गुरचरण सिंह फोजी, सोनी डुल्लुआ, महिंदर सिंह, सरबजीत सिंह पूर्व सरपंच, छिंदरपाल सिंह पूर्व सरपंच और मनजिंदर सिंह ज्ञानी जी भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments