सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ / मां धारी देवी महिला शक्ति प्रकोष्ठ की तरफ से सावन मास के शुभ अवसर पर सेक्टर 37 के पार्क में 20 पौधे रोपित किये। प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशा नौटियाल ने बताया पौधरोपण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि गढ़वाल सभा के प्रधान शंकर सिंह पवार, धन सिंह असवाल, मानसिंह भंडारी, विक्रम बिष्ट, उत्तराखण्ड प्रकोष्ठ से भूपेंद्र शर्मा, वीरपाल नेगी एवं प्रकोष्ठ सदस्य रेखा रावत, सुमेधा वशिष्ठ, सुमन, अंबिका नेगी, गुड्डी भंडारी, गुड्डी संजवान, दीपा मेहता, चंद्रकला, कंचन, रजनी, शांति बागड़ी, किरण, कृष्ण पनौली ने सेवा कार्यक्रम मे भाग लिया।