भारतीय खिलाड़ियों ने 10 साल बाद फिर से रचा इतिहास और रजत पदक अपने नाम किया
सिटीन्यूज़ नॉउ
20वीं एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में सीनियर पुरुषों की रिंक/रोलर हॉकी प्रतियोगिता दक्षिण कोरिया के जेचेन में 20 से 30 जुलाई 2025 तक आयोजित की गई थी।अर्जुन बख्शी (कप्तान), नमन गुसाईं (गोलकीपर) , प्रभव वैलेचा, जुझारसिंह, गुरशान औजला,अंगदवीर सिंह, संतोष माखन , निशांत, सौरव सिंह, केविन, अमान (गोलकीपर) , विशाल(गोलकीपर) टीम के सभी भारतीय खिलाड़ियों ने बहुत शानदार पर्दशन किया
इंडिया की तरफ से इटली से आए विदेशी कोच (पिनो मार्ज़ेला) ने भारतीय खिलाड़ियों को बहुत कड़ी मेहनत कराई दो महीने के कैंप में दिन -रात एक की खिलाड़ियों के कैंप पंजाब में संगरूर और पटियाला में लगे खिलाड़ियों ने पूरी ईमानदारी और लगन से मेहनत की सुबह और शाम 6-6 घंटे अभ्यास करते थे, खिलाड़ियों ने कर के दिखाया जिसका परिणाम आप सबके सामने है यह भारत की एक बड़ी जीत है।
भारतीय टीम ने यह जीत 10 साल बाद हासिल की है नमन गुसाईं और सभी खिलाड़ियों ने अपनी खुशी व्यक्त की और अपनी जीत का सारा श्रेय अपने कोचों को दी पिनो मार्ज़ेला ,हरप्रीत सिंह ,हरप्रीत सिंह ग्रेवाल, सरबजीतमंगत, सुमंत शर्मा (बाटी), और अपने सीनियर्स को दिया, नमन गुसाईं अपने खेल का प्रदर्शन में सुधार करने के लिए नियमित रूप से अभ्यास करने के लिए शाम को केबी डीएवी स्कूल सेक्टर 7 चंडीगढ़ मैं जाते थे |
साथ में सभी खिलाड़ी अभ्यास करते हैं और अपने सीनियर्स से सीखने के लिए बहुत कुछ मिलता है और हर दिन हम कुछ नया सीखते हैं और हमारे कोच हरप्रीत सिंह, सुमंत शर्मा (बाटी) हमेशा हमारा साथ देते है छोटी-छोटी बातों को बहुत अधिक महत्व देते हैं, जबकि वे वास्तव में बहुत महत्वपूर्ण होती हैं हम सबको बहुत मेहनत करवाते है जिसके कारण आज हमारी भारतीय टीम ने रजत पदक हासिल किया नमन गुसाईं ने अपने उत्तराखंड और अपने माँ बाप का नाम रोशन किया है