Thursday, August 7, 2025
HomeNewsनयागांव ,कांसल व नाडा में बिजली के अघोषित कट और कम वोल्टेज...

नयागांव ,कांसल व नाडा में बिजली के अघोषित कट और कम वोल्टेज से लोग हो रहे परेशान

सिटीन्यूज़ नॉउ

न्यू- चंडीगढ़ : जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे ही लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। ऊपर से बिजली विभाग नयागांव इलाके में बिजली के अघोषित कट लगाए जा रहा हैं। इस वजह से इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो रहे हैं। लोग अपनी समस्या को लेकर बिजली विभाग के एसडीओ, जेई और एरिया के लाइनमैन को फोन करते हैं तो कोई फोन तक नहीं उठाता है।

नयागांव के कांसल,नाडा, दशमेश नगर,आदर्श नगर, कुमाऊं कॉलोनी, जनता कॉलोनी, गोविंद नगर, काहलों फॉर्म विकास नगर , सिंघा देवी जैसे बहुत से क्षेत्रों में बिजली के अघोषित कटों और कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments