एडवोकेट कमलदीप सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लगभग 70 अलग-अलग दलों के लोगो ने कांग्रेस का दामन थामा
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़/ न्यू- चंडीगढ़- पंजाब कांग्रेस के सरदार प्रताप सिंह बाजवा विधान सभा में विरोधी दल के नेता तथा पंजाब कांग्रेस के प्रधान व सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के दिशा निर्देशों पर श्री सुशांत कौशिक कांग्रेस लीगल सेल जिला मोहाली के चेयरमैन ने नयागांव के एडवोकेट कमलदीप सिंह सिद्धू कांग्रेस लीगल सेल जिला मोहाली का महासचिव नियुक्त किया ।
इस मौके पर सीनियर कांग्रेसी नेता सरदार रणजीत सिंह नंगलिया, हंस राज बूथ गढ़ जिला मोहाली चेयरमैन कांग्रेस एस सी सेल, सुखदेव सिंह भूरा तकीपुर,चरणजीत सिंह तकीपुर चेयरमैन कांग्रेस किसान सेल ब्लॉक माजरी, कांग्रेसी नेता व पूर्व वाइस चेयरमैन पंजाब गउ सेवा कमीशन श्री कमलजीत सिंह चावला जी को आमंत्रित किया उनके साथ सीनियर कांग्रेसी नेता सरदार रणजीत सिंह नंगलिया , हंस राज बूथ गढ़ जिला मोहाली चेयरमैन कांग्रेस एस सी सेल, सुखदेव सिंह भूरा तकीपुर,चरणजीत सिंह तकीपुर चेयरमैन कांग्रेस किसान सेल ब्लॉक माजरी पहुंचे थे ।
उनके साथ चिरंजीव राजू वर्मा,मनजीत सिध्दू,गणेष दत्त शर्मा,गुरबक्श काला टांडी, एन पी सिंह सराभा ,संजय सहित लगभग 125 लोग हाजिर थे । जिस पर एडवोकेट कमलदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि वह पंजाब कांग्रेस हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि मै श्री सुशांत कोशिक कांग्रेस लीगल सेल जिला मोहाली के चेयर मैन का तह दिल से धन्यवाद करता हुँ ।
सीनियर कांग्रेसी नेता व पूर्व वाइस चेयरमैन पंजाब गउ सेवा कमीशन श्री कमलजीत सिंह चावला जी ने कांग्रेस पार्टी में आये सभी नये सदस्यो का स्वागत किया तथा कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि अब लोगों का झुकाव कांग्रेस की तरफ है अब जिमनी चुनाव या अगले 2027 के चुनाव में कांग्रेस ही पंजाब में अपना परचम लहरायेगी ।