Monday, December 1, 2025
HomeNewsनयागांव के लोग अभी दुसरे दिन भी दहशत में: प्रशासन से मदद...

नयागांव के लोग अभी दुसरे दिन भी दहशत में: प्रशासन से मदद की गुहार

पटियाला की राव नदी के तेज बहाव से 22 फीट की सड़क का कटाव सिर्फ एक फीट की बची

सिटीन्यूज़ नॉउ

न्यू चंडीगढ। नयागांव वासी अभी भी दहशत में है क्योंकि बरसात पूरी तरह से थम नही रही । घोर बादल छाये हुऐ है धीमी-धीमी बरसात लगातार हो रही है । शिवालिक की पळाडियों पर जब बरसात हो गई तो पटियाला की राव में पानी फिर भर जायेगा तथा तेजी से बहने लगेगा जो अब मिटटी पोकलेन मशीनो से डाली जा रही हे वह फिर बह सकती है। नयागांव व आस पास के क्षेत्र मे खतरा बढ सकता है ।

स सेवक अवतार सिंह सिध्दू , गढवाल सभा नयागांव के उप प्रधान गणेष बर्थवाल , समाज सेवक सत्यावान नेगी, अनील कुमार नेता आम आदमी पार्टी ,सुनील कुमार नेता आम आदमी पार्टी तथा बलविन्द्र सिंह आदी ने वहां काम करवा रहे एसडीओ नगर काउंसिल नयागांव हरभजन सिंह,जे ई नगर काउंसिल नयागांव से बात करते हुऐ चिंता व्यक्त की । लोगों का कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है।

नयागांव पटियाला की राव नदी के साथ लगती 22 फीट चौड़ी सड़क बुधवार को बारिश के तेज पानी के बहाव के कारण कट कर मात्र एक फीट तक रह गई थी। नयागांव को बाढ़ से बचने के लिए नयागांव निवासियों के साथ सभी पार्षद और नेताओं ने मिलकर रात 10 से 11 बजे तक सड़क को ठीक करने के लिए काम किया। लेकिन अभी बहुत काम बाकी है।

प्रशासन की तरफ से छै जेसीबी मशीने , चार ट्रैक्टर ट्रालीयां व तीन पोकलेन मशीने भी लगाई गई थी जिसने जाकर नदी से बड़े-बड़े पत्थर ऊपर उठाकर रखे। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन आज भी पटियाला की राव नदी के साथ लगती सड़क पर काफी काम बाकी है। जिसकी वजह से नयागांव निवासियों की चिंता अभी बनी हुई है। लोगों का कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है।

नयागांव के लोगों ने प्रशासन और सरकार से अपील की है समय रहते उचित कदम उठाए जाएं ताकि किसी आपात से स्थिति से बचा जा सके। प्रशासन द्वारा स्थानिय लोगो से अपील की है कि वह पटियाला की राव नछी की तरफ ना जायें अपनी सुरक्षा ही में भलाई है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments