सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ : बजवाड़ा शोरूम मार्केट एसोसिएशन, सेक्टर 22-डी के अध्यक्ष दीपक मित्तल की अध्यक्षता में आज अक्षय तृतीया पर गन्ने के रस का लंगर लगाया गया। मित्तल ने बताया कि जैन धर्म में मान्यता है कि इस दिन भगवान आदिनाथ ने 1 साल के बाद गन्ने के रस से पारणा किया था, इसलिए इस दिवस को पारणा दिवस के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर श्वेताम्बर जैन सभा, सेक्टर 28 द्वारा नवकार मंत्र पढ़कर इस लंगर सेवा का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी के महासचिव सुभाष गुप्ता, जयवीर, कपिल जैन, अमित जैन, परवीन बंसल, डॉक्टर कंबोज, विवेक जैन, राहुल जैन, संजय बंसल, नरेश गोयल व अन्य सभी सदस्य, दिगंबर जैन व श्वेताम्बर जैन स्थानकवासी, जैन तेरापंथ व जैन समुदाय के साथ-साथ भारत विकास परिषद, नॉर्थ फाइव, चंडीगढ़ के सदस्य भी उपस्थित रहे।