सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ । शिक्षा महाकुंभ अभियान-2025 (एसएमए-2025) के अंतर्गत पाँचवाँ संस्करण 31 अक्तूबर से 2 नवम्बर 2025 तक नाइपर, मोहाली में आयोजित किया जाएगा। इस बार का विषय होगा – “क्लासरूम टू सोसाइटी: बिल्डिंग अ हेल्थियर वर्ल्ड थ्रू एजुकेशन”।
इस सम्मेलन में अकादमिक जगत, शोध, उद्योग और नीति निर्माण से जुड़े अग्रणी व्यक्तित्व एक साथ आएँगे और भारत में शिक्षा के भविष्य को नए दृष्टिकोण से परिभाषित करेंगे। इससे पूर्व शिक्षा महाकुंभ के चार संस्करण क्रमशः एनआईटी जालंधर, एनआईटी कुरुक्षेत्र, एनआईटी श्रीनगर और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं।
नाइपर मोहाली के डायरेक्टर प्रो. दुलाल पांडा ने कहा कि शिक्षा महाकुंभ अभियान 2025 शिक्षा की सोच को समाज की जरूरतों के साथ जोड़ने वाला एक सशक्त मंच होगा। नाइपर में हमारा दृढ़ विश्वास है कि शिक्षा केवल कक्षाओं तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि एक स्वस्थ और अधिक सशक्त दुनिया के निर्माण में योगदान करना चाहिए।
हमारे कैंपस में इस संस्करण की मेजबानी करना गर्व की बात है।चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी, भिवानी की वाईस चांसलर एवं विद्या भारती नॉर्थ ज़ोन की वाईस प्रेसिडेंट प्रो. दीप्ति धर्माणी ने कहा कि शिक्षा महाकुंभ एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में उभरा है, जो शिक्षा को नवाचार, मूल्यों और सांस्कृतिक भावनाओं से जोड़ता है।
कार्यक्रम में विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनका मार्गदर्शन और सोच हमेशा इस अभियान की सफलता की बड़ी ताकत रही है। शिक्षा महाकुंभ अभियान 2025 की मीडिया इंचार्ज एडवोकेट आरती शर्मा ने सभी से आग्रह किया कि वे इस आगामी आयोजन में पूरे जोश और उत्साह के साथ आगे आएँ और भाग लें।