Thursday, October 16, 2025
HomeBusinessLifestyleनायका ने ग्लोबल आइकॉन दीपिका पादुकोण का ब्रांड एंबेसडर के रूप में...

नायका ने ग्लोबल आइकॉन दीपिका पादुकोण का ब्रांड एंबेसडर के रूप में स्वागत किया

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ । भारत के अग्रणी ब्यूटी और लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन, नायका ने गर्व के साथ ग्लोबल आइकॉन दीपिका पादुकोण को अपने नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल किया है। दीपिका – एक्ट्रेस, एंटरप्रेन्योर, मानसिक स्वास्थ्य की पैरोकार, बेटी, बहन, पत्नी, माँ और सबसे बढ़कर एक कालातीत सुंदरता – ने हमेशा अपनी शर्तों पर ब्यूटी को परिभाषित किया है।

हर रूप में ख़ूबसूरती का उत्सवनायका ने हमेशा ब्यूटी को उसके हर शेड, मूड और रूप में अपनाया है। पिछले एक दशक में, यह केवल एक रिटेलर नहीं बल्कि एक आंदोलन बन चुका है, जिसने 4.5 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को ग्लोबल ब्रांड्स, देशी उत्पादों, विशेषज्ञ शिक्षा और नए अनुभवों के साथ सशक्त किया है।

अंचित नायर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं सीईओ, नायका ब्यूटी ने कहा:“हम दीपिका पादुकोण का नायका परिवार में स्वागत करके गर्व महसूस कर रहे हैं। एक ग्लोबल सांस्कृतिक आइकॉन के रूप में उनकी सच्चाई और बहुमुखी प्रतिभा हमारे विज़न के साथ पूरी तरह मेल खाती है। मिलकर हम ब्यूटी को वाकई बिना सीमाओं का, समावेशी और सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

दीपिका पादुकोण ने कहा:“मेरे लिए ब्यूटी कभी केवल स्पॉटलाइट के बारे में नहीं रही। यह हमेशा रोज़मर्रा की रीतियों और निरंतरता के बारे में रही है। और इसे नायका से बेहतर कोई नहीं समझता। हम मिलकर लाखों लोगों को अपनी शर्तों पर ब्यूटी परिभाषित करने के लिए प्रेरित करेंगे।”

ब्रांड एंबेसडर के रूप में दीपिका नायका के प्रतिष्ठित अभियानों का हिस्सा बनेंगी—पिंक फ्राइडे सेल, नायकालैंड, बेस्ट इन ब्यूटी अवार्ड्स और त्योहारों के अभियान। वह सिर्फ़ ब्रांड का चेहरा नहीं, बल्कि उसके संदेश का प्रतीक हैं: “ख़ूबसूरती वही है जैसी आप तय करें।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments