सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
चंडीगढ़ :- पंजाब एवं यू.टी. चंडीगढ़ द्वारा आयोजित इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट के चार दिवसीय नार्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि बाबा बालक नाथ मंदिर कांप्लेक्स, कैंबवाला, चंडीगढ़, स्टेडियम में खेलें जा रहे हैं।
उनमें आज तीसरे दिन के लीग मैच खेले गए। आज के तीनों मैच बहुत ही रोमांचकारी रहे।आज के पहले मैच में, पूल A की अजेय चल रही, ए जी हरियाणा की टीम ने ए जी उत्तर प्रदेश की टीम के सामने, 164 रनों का स्कोर खड़ा किया, परंतु, इसके जवाब में, उत्तर प्रदेश की टीम, दहाई के आंकड़े से आगे ना बढ़ सकी और 62 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई और इस जीत के साथ ही हरियाणा की टीम पूल A की विजेता बन गई।वहीं पूल B में आज दो मैच खेले गए, पहला मैच ए जी जे एंड के बनाम ए जी उत्तराखंड हुआ, जहां जे एंड के की टीम के 180 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए, उत्तराखंड की टीम ने, इस टूर्नामेंट में अभी तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए, मैच की अंतिम गेंद तक 179 रन बनाए और मात्र एक रन से हार गई। दूसरे मैच में ए जी हिमाचल और दिल्ली ऑडिट में, पूल विजेता बनने के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला। दिल्ली ने पहले बैटिंग की और विरोधी टीम को 171 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में, हिमाचल की टीम ने, शुरू से ही धुंआधार पारी खेलते हुए, मात्र 13.1 ओवरों में ही मैच जीत लिया और इसके साथ ही सर्वाधिक रन औसत के आधार पर पूल B की विजेता टीम भी बनी।
कल का खिताबी मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होने वाला है, जिसमें पूल A की विजेता रही ए जी हरियाणा की टीम, पूल B की विजेता ए जी हिमाचल की टीम के साथ नॉर्थ जोन टूर्नामेंट ट्रॉफी जीतने के लिए भिड़ने वाली है।