सिटीन्यूज़ नॉउ
मनीमाजरा । मॉडर्न हाऊसिंग कॉम्प्लेक्स( एमएचसी), मनीमाजरा की आरडब्ल्यूए, कैटेगरी4४ के अध्यक्ष तलविंदर सिंह ने जीएस बराड़, प्रधान, आरडब्ल्यूए, कैटेगरी-2, हरीश अत्रेजा, महासचिव, आरडब्ल्यूए, कैटेगरी-4 व पीआर निर्मल, उपाध्यक्ष, आरडब्ल्यूए, कैटेगरी-2 सुदेश कटोच आदि के साथ चण्डीगढ़ नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय अरोड़ा के साथ क्षेत्र की समस्याओं बारे चर्चा की।
तलविंदर सिंह ने बताया कि इसी मुद्दे पर उन्होंने नगर निगमायुक्त से भी पिछले माह दो बार भेंट की थी जिस पर उन्हें मुख्य अभियंता ने बैठक के लिए बुलाया था। प्रतिनिधिमंडल ने यहाँ की सड़कों पर गड्ढे एवं जर्जर स्थिति, सड़कों एवं नालियों में बारिश के समय जलभराव, आरयूबी से एमएचसी की ओर आने वाले मार्ग पर पानी का जमा होना, कई वर्षों से कैटेगरी-2 और 4 में रिकार्पेटिंग न होना, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मीटर बदलने के बाद सड़कों का खराब होना ।
मुख्य अभियंता संजय अरोड़ा ने बैठक में अधीक्षक अभियंता धर्मेंद्र शर्मा, केपी सिंह और कार्यकारी अभियंता कुलदीप सिंह, अजय गर्ग, परमिंदर पाल, अश्वनी कुमार सहित संबंधित एसडीओ को तत्काल बुलाकर समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि बुधवार, दिनांक 20 अगस्त को ग्राउंड लेवल पर जाकर आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि अगले माह तक कार्य प्रारंभ हो सके। प्रधान तलविंदर सिंह ने बैठक को सकारात्मक बताते हुए भरोसा जताया कि नगर निगम शीघ्र ही सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेगा और उन्होंने सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।