सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़/ आज पंजाब भवन, चंडीगढ़ में व्यापार, उद्योग एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री संजीव अरोड़ा और वित्त मंत्री सरदार हरपाल सिंह चीमा के साथ पंजाब के प्रमुख उद्योग संगठनों की एक राउंड टेबल बैठक आयोजित की गई। इस आयोजन का संयोजन राज्यसभा सांसद डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी द्वारा किया गया।
सरकार द्वारा लंबे समय से लंबित “वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी” लागू करने के लिए आभार व्यक्त किया । “बैठक में उद्योग को प्रभावित करने वाले कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए, जिनमें सभी फोकल पॉइंट्स और औद्योगिक क्षेत्रों के शीघ्र पुनर्विकास की आवश्यकता, औद्योगिक ऋणों पर अधिक बंधक और हाइपोथिकेशन शुल्क की अधिकतम सीमा निर्धारित करना.
संजीव अरोड़ा ने उद्योग जगत को आश्वस्त किया कि इन सभी विषयों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा और 45 दिनों के भीतर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।सरदार हरपाल सिंह चीमा ने साइकिल पर जीएसटी घटाने का मुद्दा आगामी जीएसटी काउंसिल की बैठक में उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वर्ष 2018 में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा समाप्त की गई 2.5% की वित्तीय प्रोत्साहन योजना की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में सीआईआई, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स, एफआईसीओ, सीआईसीयू, बासमती राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, यूनाइटेड साइकिल पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, होज़ियरी एवं निटवियर एसोसिएशन, प्लाइवुड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, धनदारी इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन, डेराबस्सी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, मोहाली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।