बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी ने कर्मचारियों को सफाई का ध्यान रखने की शपथ दिलाई
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। परम्परा आर्ट्स के सहयोग से भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) द्वारा स्वच्छ पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज इंडस्ट्रियल एरिया, फेस एक स्थित एसएलडीसी कॉम्प्लेक्स, बीबीएमबी में नुक्कड़ नाटक स्वच्छता ही सेवा प्रस्तुत किया गया जिसमें बीबीएमबी के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। मुख्य अभियंता (प्रणाली परिचालन प्रशासन) हरप्रीत सिंह मनोचा ने उनका स्वागत किया।
नुक्कड़ नाटक में कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए दर्शाया गया कि कैसे अपने घर के अलावा बाहर भी स्वच्छता के ध्यान रखना चाहिए। मनोज त्रिपाठी ने इस अवसर पर सभी कर्मचारियों को अपने कार्यालय के अलावा अपने आसपास भी सफाई का ध्यान रखने की शपथ दिलाई तथा अपील की कि कर्मचारी न सिर्फ स्वच्छता पखवाड़ा के समय ही सफाई पर ध्यान दे बल्कि बाद में भी वह सफाई का ख्याल रखें।
उन्होंने यहाँ पौधा रोपित करके पौधारोपण अभियान की भी शुरुआत की। इस मौके पर उनके साथ मुख्य अभियंता (प्रणाली परिचालन) सुरजीत सिंह व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।