सिटीन्यूज़ नॉउ,अमृतसर। गुरु की नगरी अमृतसर मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेक्सस अमृतसर माल देशभक्ति के माहौल, तिरंगें थीम वाली साज सज्जा और सभी आयु वर्ग के लिये रोचक गतिविधियों से सराबोर रहेगा।
उत्सव को और खास बनाते हुये ‘दी एंड ऑफ सीजन सेल’ के अंतर्गत 15 से 17 अगस्त तक चुनिंदा ब्रांड्स पर फ्लैट पचास फीसदी की छूट दी जायेगी जिससे फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइफस्टाइल उत्पाद आकर्षक दामों पर खरीदने का अवसर मिलेगा। नेक्सस अमृतसर माल इन विशेष दिनों को खरीदारी के आनंद और देशभक्ति के गर्व के साथ मनाते हुये स्वतंत्रता, खुशी और एकजुटता का संदेश देगा।