Monday, December 1, 2025
HomeNewsनैशनल मीडिया रजिस्टर 2025 का भव्य शुभारंभ “वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया”, देशभर...

नैशनल मीडिया रजिस्टर 2025 का भव्य शुभारंभ “वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया”, देशभर से वरिष्ठ पत्रकार शामिल रहे

सिटीन्यूज़ नॉउ

नई दिल्ली। मीडिया कर्मियों का एक अग्रणीय संगठन है। भारतभर में इस संगठन के 30,000 से अधिक सदस्य हैं। यह संगठन भारतीय मजदूर से संबद्ध है। इस संगठन का शुभारंभ 2017 में किया गया। वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ने शुक्रवार 29 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के मंडी हाउस स्थित हरियाणा भवन के सभागार में नैशनल मीडिया रजिस्टर के शुभारंभ समारोह का आयोजन किया।

इस समारोह की अध्यक्षता WJI के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने की। मंच पर उनके साथ WJI के उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सी. एम. पपनै, सुरेंद्र वर्मा, मनोज मिश्रा, परमानंद पांडेय, ज्ञानेन्द्र, पार्थसारथि थपलियाल विराजमान थे।चंडीगढ़ से आए सुरेंद्र वर्मा को वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया गया प्रोग्राम में आए हुए देश भर के पत्रकारों ने तालिया की गूंज के साथ उनका स्वागत किया।

श्री सुरेन्द्र वर्मा मिरर 365.com और चंडीगढ़ टुडे ऑर्गेनाइजेशन वेब पोर्टल और यूट्यूब के चेयरमैन हैं और 30 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के पत्रकारों की मीटिंग करवाई थी। इस समारोह के आरंभ में अतिथियों का परिचय तथा उनका स्वागत किया गया। हाल ही में वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया की दिल्ली इकाई की नई टीम गठित की गई थी। इस टीम की घोषणा एवं परिचय इस समारोह में किया गया।

इस अवसर पर अनेक पत्रकारों ने नैशनल मीडिया रजिस्टर की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ पत्रकार परमानंद पांडेय ने नेशनल मीडिया रजिस्टर शुभारंभ की सराहना की और WJI को बधाई दी। अपना विचार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रिंट मीडिया का समय अधिक नहीं रहा है। डिजिटल मीडिया ने पत्रकारिता की दिशा बदल दी।

आने वाले समय में पत्रकारिता का रूप और स्वरूप बदल जाएगा। उसके लिए अभी से तैयारी कानी चाहिए। यह रजिस्टर बहुत उपयोगी सिद्ध होगा।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में “राष्ट्रीय विकास में मीडिया की भूमिका” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments