सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकुला: गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ ही नहीं बल्कि एक जीवन दर्शन, एक मार्गदर्शक और एक मूल्य आधारित जीवन जीने की कला है। गीता ज्ञान का अद्भुत भंडार है हम सब काम में तुरंत नतीजा चाहते हैं लेकिन भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि धैर्य के बिना अज्ञान, दुख ,मोह, क्रोध, और लोभ से छुटकारा नहीं मिलेगा ।
स्कूल की डायरेक्टर माननीय साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य जरूर बनाओ परंतु उस लक्ष्य तक पहुंचने का मार्ग ईमानदारी और कर्मशील होना चाहिए।कक्षा पांचवी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने गीता जयंती के अवसर पर गीता श्रीमद् भगवद गीता से संबंधित भाषण व श्लोक सुनाएं।

