Saturday, March 15, 2025
HomeNewsपंचकूला बना वृंदावन, हजारों परिवार डूबे भक्ति एवं आनंद के सागर में

पंचकूला बना वृंदावन, हजारों परिवार डूबे भक्ति एवं आनंद के सागर में

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

पंचकूला । होली एक मात्र रंगों का त्योहार ही नहीं बल्कि यह जीवन का उत्सव, प्रेम, खुशी और एकजुटता का प्रतीक भी हैं । यह हमें क्षमा की शक्ति, विविधता की सुंदरता और खुशी बांटने के महत्व की याद दिलाता है यह कहना है योग गुरु माते राम गोयल का । माते राम गोयल पंचकूला सेक्टर 5, फाउंटेन पार्क में आयोजित होली परिवार मिलन समारोह के दौरान परिवार मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे ।

होली परिवार मिलन समारोह का आयोजन गुड मॉर्निंग क्लब पंचकूला की तरफ से करवाया गया। गुड मॉर्निंग क्लब पंचकूला के प्रधान राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि उनका क्लब पिछले करीब 15 वर्षों से होली परिवार मिलन समारोह जैसे अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाता आ रहा है। उनके क्लब का मुख्य उद्देश्य कि वे अपनी संस्कृति एवं अपने कल्चर को संजोए रखें और अपने आने वाली पीढ़ी, नव पीढ़ी को इसके महत्वता एवं संस्कृति के प्रति जागरूक करती रहे,ताकि समाज में , एक दूसरे के प्रति प्यार , भाईचारा एवं त्याग की भावना जागृत होती रहे। क्लब के सदस्य मांगे राम गर्ग ने कहा कि हम जो रंग , एक दूसरे पर फेंकते या लगाते हैं वह केवल एक रंग नहीं है । रंगों के रूप में हम मुस्कान, प्यार , करुणा, त्याग , एक दूसरे के प्रति आदर साझा करते हैं। यह रंगों का महत्व है जो छोटे बड़े का भेद भुलाकर, हम सभी को, एक करते है और करीब लाते है । रंग ऐसी यादें बनाते है, जो जीवन भर बनी रहती हैं ।

गुड मॉर्निंग क्लब पंचकूला के प्रधान राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस उत्सव को सफल बनाने के लिए उनके अकेले का प्रयास नहीं है, इसके लिए उनकी पूरी टीम, एक जुट होकर समाज हित के लिए कार्य करती है , इसमें क्लब के सभी सदस्यों का बराबर सहयोग रहता है, उनके क्लब का हरसदस्य बहुत ही सम्मानित है । उनका क्लब होली पर्व के साथ-साथ अन्य पर्वों को भी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं, उन्होंने कहा कि वह केवल पर्व मनाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि वह क्लब के प्रत्येक सदस्य के हर सुख दुख में बराबर खड़े होते हैं।

यही कारण है वह लंबे अरसे से एक जुट है और उनके क्लब का परिवार, दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस क्लब की खासियत यह भी है कि इस क्लब में सभी सदस्य एक समान है। उनका क्लब समाज हित एवं समाज कल्याण हेतु हमेशा तत्पर रहता है। वे चाहते हैं कि , आज की युवा पीढ़ी धर्म के साथ-साथ नैतिक मूल्य को भी समझे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments