सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला। सेक्टर 4 की मार्किट में एक कपड़ों के शोरूम में मंगलवार रात को अचानक आग लग गई। आग बेस मेंट में लगना शुरू हुई जो अन्य केबिन में फैलती चली गई। शोरूम में अन्य विक्रेता अपना कारोबार करते हैं। हालांकि दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने प्रयास शुरू कर दिए।
दुकानदार सुमित ने बताया कि वे शोरूम में रेडीमेड कपड़े बेचते हैं। रात करीब 9 बजे वह अपनी बेटी के साथ बाहर काउंटर से सामान लाकर बेसमेंट में रख रहे थे तभी उन्होंने वहां से धुंआ निकलते हुए देखा। गौरव भी इसी शोरूम में दुकान चलते हैं। उन्होंने धुंआ देख कर तुरन्त डायल 112 पर घटना की सूचना दी।
दमकल विभाग सेक्टर 5 से मौके पर दो गाड़ियों पहुंची। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे। दमकल कर्मचारी ने कहा कि आग में क्षतिग्रस्त सामान का अनुमान लगाया जाएगा। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।