Wednesday, July 23, 2025
HomeHealth & Fitnessपंचकूला स्थित अलकेमिस्ट में एडवांस्ड रोबोटिक तकनीक हुई लॉन्च

पंचकूला स्थित अलकेमिस्ट में एडवांस्ड रोबोटिक तकनीक हुई लॉन्च

सिटीन्यूज़ नॉउ

पंचकूला। अलकेमिस्ट अस्पताल पंचकूला उन्नत रोबोटिक सर्जिकल प्रणाली का दा विंची एक्सआई सर्जिकल रोबोट मुहैया करवाने वाला क्षेत्र का पहला अस्पताल बन गया है।

ज्ञात रहे कि यह अत्याधुनिक तकनीक स्त्री रोग, सामान्य सर्जरी, मूत्रविज्ञान, सिर और गर्दन की सर्जरी, कैंसर सर्जरी और किडनी प्रत्यारोपण सहित विभिन्न विशेषताओं में सर्जिकल परिशुद्धता, सुरक्षा और रोगी परिणामों मे मील का पत्थर साबित होगी।

सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए अलकेमिस्ट ग्रुप के चेयरमैन करणदीप सिंह ने बताया कि यह तकनीक उन्नत है जो पूरी तरह से सर्जन के नियंत्रण में रहते हुए रोबोटिक प्लेटफ़ॉर्म पर उनके कौशल को बढ़ाती है।

मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. परमजीत सिंह मान ने कहा कि दा विंची एक अगली पीढ़ी का रोबोटिक सर्जिकल प्लेटफ़ॉर्म है, जिसे सर्जनों को बेहतर नियंत्रण, सटीकता और न्यूनतम आक्रमण के साथ जटिल प्रक्रियाओं को करने में सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

वरिष्ठ सलाहकार जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी डॉ. हर्ष गर्ग ने बताया कि अब सर्जिकल रोबोट के साथ अधिक सटीकता से जटिल सर्जरी द्वारा रोगियों को कम दर्द होगा और वे तेजी से ठीक होंगे। सलाहकार जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी डॉ. रोहित बंसल ने कहा कि रोबोट चुनौतीपूर्ण शारीरिक क्षेत्रों में बेहतर परिणामों के साथ काम करने की क्षमता को बढ़ाता है।

वरिष्ठ सलाहकार, जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी डॉ. मुकेश गोयल ने कहा कि सामान्य सर्जरी में रोबोटिक सर्जरी पारंपरिक ओपन या लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की तुलना में छोटे चीरे, कम दर्द, तेजी से रिकवरी और जटिलताओं का कम जोखिम शामिल है। यूरोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. नीरज गोयल ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी विशेषकर प्रोस्टेटेक्टॉमी और किडनी ट्रांसप्लांट जैसी जटिल प्रक्रियाओं में अहम भूमिका अदा करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments