चंडीगढ़ :- कार्यालय महालेखाकार (लेखा व हकदारी) पंजाब एवं यू.टी., चंडीगढ़ में दिनांक 19 मार्च 2025 को अधिकारी वर्ग के लिए कम्प्यूटर पर हिंदी में कामकाज को सरल और सहज बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक में सुश्री तृप्ति गुप्ता, महालेखाकार ने राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को गति प्रदान करने हेतु प्रोत्साहन के साथ-साथ तकनीकी पहलुओं पर भी मंथन करने का विचार व्यक्त किया था ताकि इलेक्ट्रोनिक माध्यम से भी हिंदी का उपयोग सरल हो सके|
इस प्रयोजन से ही इस कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसमें अतिथि वक्ता के रूप में अरविंद कुमार, सहायक निदेशक, राजभाषा विभाग, केन्द्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान को आमंत्रित किया गया था| शीशराम वर्मा, वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन) ने भी इस तरह के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें तकनीकी तौर पर भी हिंदी की प्रगति पर ध्यान देना चाहिए| कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित कुमार, शिवकेश, मनीष कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| कार्यक्रम के अंत में राकेश रंजन मिश्रा, सहायक निदेशक (राजभाषा) ने सभी प्रतिभागियों और अतिथि वक्ता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया|