सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ । चंडीगढ़ प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 का औपचारिक शुभारंभ पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने होटल नोवोटेल में आयोजित भव्य समारोह में मंगलवार को किया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथि, अल्ट्रुइस्टियन्स, कैपिटल स्ट्राइकर्स, चंडीगढ़ किंग्स, डॉ. मोरपेन डैज़लर्स, पंचकूला बैशर्स और तलानोआ टाइगर्स के फ्रेंचाइजी मालिक, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
राज्यपाल ने समारोह को संबोधित करते हुए यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट उभरते खिलाड़ियों को मजबूत मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सीपीएल जैसी लीग न केवल नई प्रतिभाओं को सामने लाती है, बल्कि युवाओं को खेल को जीवनशैली के रूप में अपनाने के लिए भी प्रेरित करती है।
कार्यक्रम में सीपीएल 2025 की ट्रॉफी का अनावरण जोरदार तालियों के बीच किया गया। मंच पर टीम मालिकों और कप्तानों का परिचय कराया गया, जिन्होंने रोमांचक क्रिकेट और खेल भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया। छह फ्रेंचाइजी टीमों के बीच 33 मुकाबलों के साथ यह लीग क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच और मनोरंजन से भरपूर साबित होगी।
यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने अपने संबोधन में राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीपीएल अब क्रिकेट कैलेंडर की एक महत्वपूर्ण पहचान बन चुकी है। उन्होंने बताया कि यह लीग स्थानीय खिलाड़ियों को अनुभवी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ खेलने का शानदार अवसर प्रदान करती है।
भव्य उद्घाटन समारोह का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। यह लीग 28 अगस्त से सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी और 13 सितंबर को भव्य फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न होगी।