Sunday, August 3, 2025
HomeNewsपंजाब के वित्त एवं योजना मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा ने मुल्लांपुर...

पंजाब के वित्त एवं योजना मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा ने मुल्लांपुर गरीबदास में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नई शाखा का उद्घाटन किया

सिटीन्यूज़ नॉउ

न्यू चंडीगढ़ / चंडीगढ़ | पंजाब के वित्त एवं योजना मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा ने आज मुल्लांपुर गरीबदास, न्यू चंडीगढ़ में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नई शाखा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि बैंकों को आम आदमी के लिए स्वरोजगार बढ़ेगा और इससे जुड़े अनेक लोगों को लाभ और रोजगार भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के सत्ता में आने के बाद से राज्य में कर संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसमें जीएसटी और उत्पाद शुल्क राजस्व भी शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार पंजाब के अतिरिक्त राजस्व का उपयोग जन कल्याणकारी योजनाओं में कर रही है ताकि राज्य के लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के जोनल हेड लुधियाना, श्री एस. के. त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह हमारे लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि हम मुल्लांपुर न्यू चंडीगढ़ में अपने ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए जिले में अपनी नौवीं शाखा को शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने हमेशा अपने ग्राहकों की हर जरूरतों को पूरा करने और उनकी हर उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि मुल्लांपुर गरीबदास, न्यू चंडीगढ़ में नई शाखा लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण बैंकिंग सहयोगी साबित होगी और उनके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में भागीदार बनेगी। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अनु सैनी और बैंक के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments