विपक्ष और किसानों का विरोध; हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक
सिटीन्यूज़ नॉउ
न्यू- चंडीगढ़ / पंजाब सरकार ने लैंड पूलिंग पॉलिसी को वापस ले लिया है। सीनियर कांग्रेसी नेता व पूर्व वाइस चेयरमैन पंजाब गउ सेवा कमीशन श्री कमलजीत सिंह चावला ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि विपक्ष और किसान इसका लगातार इसका विरोध कर रहे थे। वहीं पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने भी लैंड पूलिंग नीति पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी।
पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार लैंड पूलिंग पॉलिसी को लेकर बैकफुट पर आ गई है। पॉलिसी को लेकर लगातार विपक्ष पंजाब सरकार पर हमलावर था। वहीं पंजाब के सभी किसान भी इस पॉलिसी का लगातार विरोध कर रहे थे।
सीनियर कांग्रेसी नेता व पूर्व वाइस चेयरमैन पंजाब गउ सेवा कमीशन श्री कमलजीत सिंह चावला जी ने बताया कि वहीं लैंड पूलिंग को लेकर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने भी अगले आदेश तक रोक लगा दी थी। पंजाब में लैंड पूलिंग पॉलिसी को भगवंत मान सरकार ने वापस ले लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इससे संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इस पॉलिसी पर पहले ही 10 सितंबर तक रोक लगा दी थी। सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाने की योजना बनाई थी। पंजाब सरकार की नाकामियां अब सभी के सामने आ रही है ।