विश्वास फाउंडेशन पंचकूला व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ । पंजाब यूनिवर्सिटी नॉन-टीचिंग एम्प्लॉईज़ फेडरेशन (पीयूएनटीईएफ), विश्वास फाउंडेशन पंचकूला व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर एडमिन ब्लॉक के बाहर, पोस्ट ऑफिस के पास रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 4 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की शिविर का उद्घाटन पंजाब यूनिवर्सिटी नॉन-टीचिंग एम्प्लॉईज़ फेडरेशन (पीयूएनटीईएफ) के अध्यक्ष प्रोफेसर यजविंदर पाल वर्मा, रजिस्ट्रार, चीफ मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर 2 कंस्ट्रक्शन ऑफिस, पंजाब विश्वविद्यालय और यूनियन के सभी साथियों ने मिलकर किया।
इस रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ की नोडेल ऑफिसर पूनम मलिक द्वारा रक्तदाताओं के लिए प्रशंसा पत्र भी दिए गए। ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ से डॉक्टर संगीता द्वारा नियुक्त की गई टीम ने लगभग 72 यूनिट रक्तदान किया। शिविर में 92 डोनर्स ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया 20 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया।
फेडरेशन के प्रधान श्री हनी ठाकुर ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से रमेश सुमन, वरीन्द्र कुमार, सत्य भूषण खुराना, मधू खन्ना, रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ का स्टाफ व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।