Sunday, August 3, 2025
HomeNewsपंजाब स्टेट इकोनॉमिक पॉलिसी एंड प्लानिंग बोर्ड के वाइस चेयरमैन श्री राजिंदर...

पंजाब स्टेट इकोनॉमिक पॉलिसी एंड प्लानिंग बोर्ड के वाइस चेयरमैन श्री राजिंदर गुप्ता का कार्यकाल 3 वर्ष के लिए बढ़ाया गया

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़:- पंजाब सरकार ने ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन एमेरिटस , उद्योगपति राजिंदर गुप्ता , का कार्यकाल पंजाब स्टेट इकोनॉमिक पॉलिसी एंड प्लानिंग बोर्ड के वाइस चेयरमैन के रूप में, कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ, अगले तीन वर्षों के लिए बढ़ा दिया है।

यह विस्तार 23 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा और 22 अगस्त 2028 तक जारी रहेगा। यह जानकारी प्लानिंग विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में दी गई है।आदेश में कहा गया है कि श्री राजिंदर गुप्ता पूर्व में 23 अगस्त 2022 को हुई नियुक्ति की शर्तों के अनुसार ही काम करते रहेंगे।यह विस्तार माननीय मुख्यमंत्री पंजाब की स्वीकृति से दिया गया है, जो गुप्ता की नेतृत्व क्षमता और राज्य की आर्थिक योजनाओं में उनके योगदान पर सरकार के भरोसे को दर्शाता है।

यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब पंजाब सरकार नए निवेश आकर्षित करने, रोजगार के अवसर बढ़ाने और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से अवसंरचना परियोजनाओं को गति देने की दिशा में अग्रसर है।

ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन एमेरिटस पद्मश्री राजिंदर गुप्ता जी भारत के औद्योगिक और नीतिगत क्षेत्र में एक प्रमुख हस्ती माने जाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments