चंडीगढ़! आज पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ राज्य के चारों जिले एवं मोहाली व खरड़ के योग शिक्षकों के सहयोग से एक संयुक्त कार्यशाला का आयोजन महाजन भवन, सेक्टर 37 चंडीगढ़ में किया गया।
आर आर पासी प्रभारी पतंजलि चंडीगढ़ ने बताया कि कार्यशाला का उदेश्य संगठन के कार्य को सदृढ करना, योग शिक्षकों को आधुनिक पद्धतियों की जानकारी देना व उनकी कार्य क्षमता को बढाने था। इस कार्यशाला में 80 से अधिक योग शिक्षको ने भाग लिया । जिस में नवीन चंद्र, राज्य प्रभारी बी एस टी, विनोद भारद्वाज राज्य प्रभारी, पतंजलि, जनक मल्होत्रा राज्य प्रभारी, युवा भारत,प्रेम चंद आहुजा,अनिल वर्मा व के एन पांडे राज्य कार्यकारिणी सदस्य ने विभिन्न विषयों को लेकर संबोधित किया।
इस अवसर पर जे के बेदी प्रॉपर्टी कंसलटेंट संगठन के पूर्व अध्यक्ष, संजय बंसल मेगा स्टोर पतंजलि विशेष तौर पर उपस्थित रहे। सभी सम्मिलित हुए योग साधकों एवं पदाधिकारीयों ने इस कार्यक्रम का आनंद उठाया और एक नई ऊर्जा के साथ भविष्य में योग की परंपरा को और अधिक ऊर्जा के साथ जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया । सीता सरन, कार्यालय प्रभारी ने आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम दोपहर के भोजन के साथ का समाप्त हुआ।