Wednesday, October 15, 2025
HomeEnvironmentपर्यावरण विभाग चण्डीगढ़ प्रशासन के सहयोग से हुआ वाइल्ड लाइफ वीक- 2025...

पर्यावरण विभाग चण्डीगढ़ प्रशासन के सहयोग से हुआ वाइल्ड लाइफ वीक- 2025 का शुभारंभ

वन्य जीवन प्रकृति की अनमोल धरोहर : किरण धस्माना

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़। महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया, द्वारा पर्यावरण विभाग चण्डीगढ़ प्रशासन के सहयोग से आयोजित वाइल्ड लाइफ वीक- 2025 का शुभारंभ श्रीमती सिकंदरा देवी मल्टीमीडिया हॉल में लेक्चर के साथ आरंभ हुआ। प्रिंसिपल डॉ. विनोद शर्मा ने सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस श्रृंखला के अंतर्गत लेक्चर, निबंध प्रतियोगिता और डिबेट का आयोजन होगा।

इसके साथ ही विद्यार्थी नेपली फॉरेस्ट जाकर पेड़ -पौधों और पशु- पक्षियों अर्थात वन्य प्राणियों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके लिए टीचर्स विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। मल्टीमीडिया में आयोजित लेक्चर के दौरान सब्जेक्ट एक्सपर्ट किरण धस्माना ने कहा कि वनों के बिना वन्य प्राणियों का अस्तित्व संभव नहीं है।

मनुष्य स्वार्थपरता के कारण जानवरों का शिकार उसकी फर, स्किन, टस्कस और हड्डियों के लिए कर रहा है। इससे वन्य प्राणियों का जीवन असुरक्षित है। वन्य जीवन प्रकृति की अनमोल धरोहर है। इसका संरक्षण किया जाना अति आवश्यक है। वन ही वन्य जीवों को आवास प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि इको क्लब के स्टूडेंट्स वन्य प्राणियों को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

इस मौके पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंजू मोदगिल ने बताया कि वाइल्ड लाइफ वीक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दुर्लभ वन्य प्रजातियों को बचाना तो है ही साथ ही अधिक पेड़- पौधे लगाकर वन्य क्षेत्रों का दायरा भी बढ़ाना भी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments