सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। पर्सन्स विथ डिसैबिलिटीज एसोसिएशन, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष दविंदर सिंह सैनी, महासचिव धर्म पाल राणा और संस्था की विशेष सदस्य जतिंदर कौर ने प्रोफेसर जी.पी. थामी को निदेशक-प्राचार्य, जीएमसीएच-32 का कार्यभार संभालने के अवसर पर सम्मानित किया।
प्रोफेसर थामी ने संस्था को आश्वस्त किया कि विभिन्न प्रकार की विकलांगताओं से पीड़ित व्यक्तियों के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।