Sunday, August 3, 2025
HomeNewsपांचवीं पातशाही श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व को समर्पित...

पांचवीं पातशाही श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व को समर्पित लगाई गयी ठंडे मीठे जल की छबील

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ :- सिख धर्म के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व को समर्पित गुरुद्वारा श्री गुरु दशमेश सिंह सभा ड्डू माजरा द्वारा ठंडे मीठे जल की छबील और काले चने व हलवा प्रसाद का लँगर लगाया गया। भारी संख्या में राहगीरों ने छबील पी अपनी प्यास बुझाई और काले चने व हलवा प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु दशमेश सिंह सभा ड्डू माजरा कॉलोनी मकान नंबर 426 के प्रधान हरजिंदर सिंह प्रिंस, रमेश सिंह, स्वरूप सिंह, गुरदीप सिंह, इंदरजीत, अंग्रेज सिंह, हरमीत सिंह,अजीत गिल, जसवीर सिंह, रोबिन सिंह और चरणजीत सिंह ने छबील और लँगर सेवा में योगदान दिया।

वहीं इस अक्सर पर प्रधान हरजिंदर सिंह प्रिंस ने चंडीगढ़ प्रशासक, डिप्टी कमिश्नर और चंडीगढ़ के सांसद से अपील की कि ड्डू माजरा में गुरुद्वारा साहिब को स्थापित करने के लिए जगह अलाट की जाए क्योंकि कॉलोनीवासियों की यह मांग काफी लंबे समय से चली आ रही है। इस सिख समुदाय की भावनाएं जुड़ी हुई है, उन्हें समागम के लिए अन्य एरिया में जाना पड़ता है और साथ ही उसके निर्माण के लिए फण्ड मुहैया करवाने का भी प्रयास किया जाए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments