Tuesday, August 5, 2025
HomeNewsपांचवें चंडीगढ़ म्यूजिक एंड फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ

पांचवें चंडीगढ़ म्यूजिक एंड फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़, 27 अप्रैल 2025:- पांचवें चंडीगढ़ म्यूजिक एंड फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ सेक्टर-35 ए, चंडीगढ़ के म्यूनिसिपल भवन में भव्य उद्घाटन के साथ हुआ। बड़ी संख्या में सिनेमा प्रेमियों, छात्रों और उभरते फिल्म निर्माताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों और प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं जैसे राहुल रवैल, निर्मल ऋषि, अली असगर, प्रीति सप्रू इनामुल हक, मुश्ताक खान, दिव्येंदु भट्टाचार्य, मनीष वधवा, अनंग देसाई, सुनीता धी़र, रुपिंदर रूपी, करमजीत अनमोल, सीमा कौशल, मलक़ीत पौनी, विजय पाटकर और राजेश शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।फेस्टिवल के पहले दिन विभिन्न प्रकार की फीचर फिल्मों और शॉर्ट फिल्म्स का प्रदर्शन किया गया।

दर्शकों को प्रमुख फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं, निर्देशकों और निर्माताओं के साथ चर्चा करने का एक अनूठा अनुभव प्राप्त हुआ। इन चर्चाओं ने सिनेमा उद्योग में उभरते रुझानों और फिल्म निर्माण तकनीकों पर महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। फिल्म फेस्टिवल के निदेशक राजेश शर्मा ने कहा, “यह फेस्टिवल केवल सिनेमा का उत्सव नहीं है, बल्कि एक ऐसा मंच है जहां देश भर की कहानियां, आवाजें और रचनात्मक दृष्टिकोण एक साथ आते हैं। अनुभवी और उभरती प्रतिभाओं की इतनी जबरदस्त भागीदारी देखना वाकई उत्साहजनक है।

फेस्टिवल 28 और 29 अप्रैल, 2024 को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में जारी रहेगा। इस दौरान अतिरिक्त स्क्रीनिंग और फिल्म उद्योग के पेशेवरों के साथ इंटरैक्टिव सेशन्स आयोजित किए जाएंगे। फेस्टिवल के उद्घाटन दिवस पर प्रदर्शित कुछ शॉर्ट फिल्मों में निम्नलिखित शामिल थीं : “एड्रेस” (निर्देशक: अनमोल ठिंद), “आभास” (निर्देशक: सचिन राहेला),”टिकट” (निर्देशक: सर्व सिंह), “ट्रेंड” (निर्देशक: अजय सहोता), “आशिकी ऑन लूप” (निर्देशक: विकी भारद्वाज), “मंडवी का मलाम” (निर्देशक: नकुल जैन), “अंग्रेजी वाली मैडम” (निर्देशक: फतेह), “ग्लिच” (निर्देशक: नव सिद्धू), “मतलब” (निर्देशक: गग्गी सिंह), “चिट्टा वर्सेज मैप्पे” (निर्देशक: सिमिप्रीत कौर), “होला मोहल्ला – द सिख फेस्टिवल” (निर्देशक: गुरसिमरन सिंह), “मुनाफ़ा” (निर्देशक: सपिंदर सिंह शेरगिल), “किरदार” (निर्देशक: जशन सिंह अनेजा), “सिरफ – टू द कल्मिनेशन ऑफ थिंग्स” (निर्देशक: बलप्रीत कौर), “कच्ची उम्र” (निर्देशक: अभिलाषा प्रजापति), “मैं या भगत” (निर्देशक: निशा लूथरा)।

चंडीगढ़ म्यूजिक एंड फिल्म फेस्टिवल सिनेमा की जीवंत दुनिया का उत्सव मनाता रहेगा और आने वाले दिनों में और भी रोमांचक स्क्रीनिंग और आकर्षक संवादों का यह वादा करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments