रोड सेफ्टी को बढ़ावा हेलमेट वितरण अभियान के ज़रिए
सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला: जनता की सुरक्षा और प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पारस हेल्थ पंचकूला ने ट्रैफिक पुलिस पंचकुला के सहयोग से रोड सेफ्टी जागरूकता एवं हेलमेट वितरण अभियान का आयोजन किया। यह कम्युनिटी पहल ज़िम्मेदार राइडिंग व्यवहार को प्रोत्साहित करने, सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को बढ़ाने और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से रोकी जा सकने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने पर केंद्रित रही।
इस अभियान में शहर के निवासियों, रोज़मर्रा के यात्रियों और विशेष रूप से युवा दोपहिया वाहन चालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।पारस हेल्थ के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि हेल्थकेयर के क्षेत्र में रोकथाम सबसे प्रभावी और सशक्त उपाय है।
कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक नियमों, सुरक्षित ड्राइविंग आदतों और दुर्घटनाओं में गंभीर सिर की चोटों से बचाव में सर्टिफाइड हेलमेट की अहम भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी गई। पहल के तहत उन दोपहिया वाहन चालकों को मुफ्त हेलमेट वितरित किए गए जिन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन करने और अपने परिवार व मित्रों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी ट्रैफिक पंचकूला श्री सुरेंद्र सिंह, HPS उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि केवल कानून लागू करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि नागरिकों में यह समझ विकसित करना ज़रूरी है कि सुरक्षा नियम उनके अपने जीवन की रक्षा के लिए हैं। उन्होंने ऐसे सहयोगात्मक अभियानों को सड़क दुर्घटनाओं और गंभीर चोटों को कम करने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम का समापन प्रतिज्ञा समारोह के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने हमेशा हेलमेट पहनने, तेज़ रफ़्तार से वाहन न चलाने और सुरक्षित सड़क आदतों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

