सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
पंचकूला । पारस हेल्थ, पंचकूला को प्रतिष्ठित बिग इम्पैक्ट अवार्ड्स 2025 में क्षेत्र के सबसे भरोसेमंद मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में सम्मानित किया गया है। इस अवार्ड्स के तहत उन संस्थानों, व्यवसायों और व्यक्तियों का सम्मान किया जाता है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में सबसे अच्छा काम किया होता है।
यह पुरस्कार पारस हेल्थ की उत्कृष्टता और मरीज़-केंद्रित देखभाल के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह दृष्टिकोण उन्हें हेल्थकेयर सेक्टर में अग्रणी हॉस्पिटल के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को मजबूत करती है।यह पुरस्कार अभिनेता और निर्माता अरबाज खान द्वारा प्रदान किया गया और पारस हेल्थ की ओर से डॉ. गौरव बिंदल, यूनिट हेड एडमिनिस्ट्रेशन और धीरज कुमार सिंह , डीजीएम, सेल्स एंड मार्केटिंग ने इस पुरस्कार को प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में मैंडी ठक्कर, हरदीप ग्रेवाल और सतिंदर सत्ती सहित कई जानी-मानी हस्तियाँ मौजूद थी।पारस हेल्थ, पंचकूला के फैसलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह पुरस्कार असाधारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और इनोवेशन तथा पेशेंट-सेंट्रिक केयर के माध्यम से विश्वास बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को मज़बूत बनाता है।
हॉस्पिटल अपनी अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सेवाओं, प्रीवेंटिव हेल्थकेयर पहलों और 24/7 इमरजेंसी केयर के लिए जाना जाता है। हॉस्पिटल सुनिश्चित करता है कि मरीजों को समय पर और हाई क्वॉलिटी वाली चिकित्सा सुविधा मिले।