Wednesday, January 28, 2026
HomeHealth & Fitnessपारस हेल्थ पंचकूला ने फ्रंटलाइन इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स के सम्मान में निकाली ‘एंबुलेंस...

पारस हेल्थ पंचकूला ने फ्रंटलाइन इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स के सम्मान में निकाली ‘एंबुलेंस रैली 2026′

सिटीन्यूज़ नॉउ

पंचकूला: पारस हेल्थ पंचकूला ने पूरे शहर में ‘एंबुलेंस रैली 2026’ का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य एंबुलेंस स्टाफ, इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स और फ्रंटलाइन हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के अथक योगदान को सम्मानित करना था, जो हर समय मरीजों की सेवा में तत्पर रहते हैं। यह रैली पारस हेल्थ पंचकूला परिसर से शुरू होकर बेला वीटा रेस्टोरेंट तक गई और वापस उसी मार्ग से लौटी।

रैली का आयोजन ‘हीरोज ऑफ हेल्थकेयर – ऑलवेज ऑन कॉल, ऑलवेज ऑन व्हील्स’ थीम के तहत किया गया, जिसके माध्यम से आम जनता को यह संदेश दिया गया कि एंबुलेंस टीम और अस्पताल के बीच बेहतर समन्वय से इमरजेंसी के परिणामों को काफी हद तक सुधारा जा सकता है।

कार्यक्रम में पंचकूला की पूर्व मेयर सुश्री सीमा चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संगठित इमरजेंसी रिस्पॉन्स, तेज प्री-हॉस्पिटल केयर और प्रभावी ट्रैफिक मैनेजमेंट गंभीर मरीजों के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।इस मौके पर पारस हेल्थ पंचकुला के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि मेडिकल इमरजेंसी के बाद मरीज की स्थिति सुधारने में अस्पताल पहुंचने से पहले दी गई देखभाल अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।

यह रैली उसी मजबूत प्री-हॉस्पिटल इमरजेंसी सिस्टम की अहमियत को उजागर करती है। रैली में पारस हेल्थ की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमों और स्वास्थ्यकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन उन एंबुलेंस कर्मियों के समर्पण और साहस को सलाम करने का एक प्रयास था, जो हर दिन कठिन और दबाव भरी परिस्थितियों में लोगों की जान बचाते हैं।

पारस हेल्थ अत्याधुनिक मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रशिक्षित टीमों के माध्यम से अपनी इमरजेंसी सेवाओं को लगातार सशक्त बना रहा है, ताकि गंभीर मरीजों को समय पर, समन्वित और गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments