Sunday, August 3, 2025
HomeHealth & Fitnessपार्क ग्रेशियन अस्पताल द्वारा पंचकूला कोर्ट में मेगा हेल्थ चेकअप कैंपका आयोजन

पार्क ग्रेशियन अस्पताल द्वारा पंचकूला कोर्ट में मेगा हेल्थ चेकअप कैंपका आयोजन

सिटीन्यूज़ नॉउ

पंचकूला : – न्याय की सेवा में दिन-रात लगे अधिवक्ता औरन्यायाधीश अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी जागरूक हो रहे हैं। इसी उद्देश्यको साकार करते हुए डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, सेक्टर-1, पंचकूला में पार्क ग्रेशियनअस्पताल, मोहाली दुवारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 300 से अधिक अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने स्वास्थ्यपरीक्षण करवाया।

इस विशेष शिविर की एक खास बात रही कि पंचकूला के सेशन जज श्रीवेद प्रकाश सिरोही ने भी इस मौके पर उपस्थित होकर अपना हेल्थचेकअप करवाया, जिससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का एक सशक्तसंदेश गया।

शिविर में नेत्र रोग, इंटरनल मेडिसिन और ऑब्सटेट्रिक्स एंडगाइनेकोलॉजी पर  एक्सपर्ट मेडिकल कंसल्टेशन दिया गया।हड्डियों की मजबूती , ईसीजी , ब्लड शुगर और बीएमआई की निशुल्कजांच निशुल्क जांच की गयी। निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।सेवा के इस संकल्प में सेवा ही सेवा संस्था के ऑनर श्री रमेश ने भी अपना योगदान दिया।

इस शिविर का संचालन प्रिय रंजन, दीपक औरमनोज के नेतृत्व में कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ।पार्क ग्रेशियन अस्पताल का संकल्प, ‘हर जीवन की अहमियत है। शिविरएक बार फिर समाज के प्रति अस्पताल की निष्ठा और सेवा भावना कोदर्शाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments