Saturday, March 15, 2025
HomeHealth & Fitnessपार्क ग्रेशियन अस्पताल में रोबोटिक आर्थ्रोप्लास्टी सेंटर का हुआ श्रीगणेश-डॉ भानु प्रताप...

पार्क ग्रेशियन अस्पताल में रोबोटिक आर्थ्रोप्लास्टी सेंटर का हुआ श्रीगणेश-डॉ भानु प्रताप सिंह सलूजा के नेतृत्व में उन्नत रोबोटिक्स से ज्वाइंट रिप्लेसमेंटसर्जरी में नई क्रांति-उन्नत रोबोटिक तकनीक के माध्यम से अब ज्वाइंट रिप्लेसमेंट पहले से कहीं अधिक तेज़, सुरक्षित और प्रभावी होगा।- 15 फरवरी से आगामी 31 मार्च तक पार्क महोत्सव के तहत रोबोटिक तकनीक रहेगी निशुल्क

सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप

मोहाली। पार्क ग्रेशियन अस्पताल ने आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए अपने अत्याधुनिक रोबोटिक आर्थ्रोप्लास्टी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का वीरवार को श्रीगणेश कर दिया है। दो दशकों से अधिक का अनुभव और 25,000 से अधिक सफल ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी का गौरवशाली रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ भानु प्रताप सिंह सलूजा के नेतृत्व मे इस नई टैक्नोलोजी का आगाज हुआ।ज्ञात रहे कि यह सेंटर अत्याधुनिक रोबोटिक तकनीक से लैस है जिसमें रोबो सुइट, रोबो 3डी ,रोबो आई और रोबो आर्म जैसी उन्नत सुविधाओं दी जा रही हैं।

सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए डॉ भानु प्रताप सिंह सलूजा ने बताया कि यह सिर्फ एक सर्जरी नहीं, बल्कि जीवन को नया रूप देने की क्रांति है। मरीज कुछ ही घंटों में चलने फिरने लगेंगे और कुछ ही दिनों में अपने सामान्य, पीड़ा रहित जीवन का आनंद ले पाएंगे।उन्होने कहा कि रोबोटिक आर्थ्रोप्लास्टी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के जरिए ऑपरेशन का समय घटकर सिर्फ 10-12 मिनट रह जाएगा और न टांके, न कैथेटर,न ही कोई बड़ा निशान आएगा और साथ ही 4 घंटे में चलने में सक्षम और 2 दिनों में सामान्य जीवन जी सकेगें। उच्चतम सटीकता और देखभाल के साथ मिनिमली इनवेसिव रोबोटिक तकनीक के माध्यम से मरीजों को कम हॉस्पिटल स्टे, कम दर्द और तेज रिकवरी का लाभ मिलेगा।

पार्क मोहाली पहले 100 मरीजों के लिए मुफ्त रोबोटिक तकनीक प्रदान करने वाला पहला केंद्र बन गया है। इस पहल के तहत मरीजों को केवल ट्रीटमेंट पैकेज की लागत वहन करनी होगी, जबकि रोबो 3डी, रोबो आर्म और रोबो आई जैसी रोबोटिक तकनीक पूरी तरह मुफ्त होगी। इस पहल का उद्देश्य अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं को हर वर्ग तक पहुँचाना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments