सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। पार्क हॉस्पिटल ने शुक्रवार को एडवांस रोबोटिक किडनी ट्रांसप्लांट की शुरुआत की घोषणा की। रोबोटिक यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट के डायरेक्टर डॉ. प्रियदर्शी रंजन ने कहा कि हस्पताल रोबोटिक ट्रांसप्लांट के अलावा हाई रिस्क ट्रांसप्लांट, पीडियाट्रिक ट्रांसप्लांट स्वैप केस, एबीओ असंगत ट्रांसप्लांट और रीडू ट्रांसप्लांट करने मे सक्षम है।
सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए डायरेक्टर नेफ्रोलॉजी डॉ. मुकेश गोयल ने बताया कि पिछले एक दशक में क्रोनिक किडनी फेलियर रोग का प्रसार लगभग दोगुना हो गया है। उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा, तनाव और अस्वास्थ्यकर खान-पान जैसे जोखिम कारकों में वृद्धि के कारण इसके और बढऩे की उम्मीद है।
कंसल्टेंट यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट डॉ. मानव गोयल, ने कहा कि देश में हर 10 मिनट में अंग प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा सूची में एक व्यक्ति जुड़ जाता है और हर दिन 20 लोग अंग की कमी के कारण मर जाते हैं।
कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजी डॉ. कल्पेश सतापारा ने कहा कि अंगदान करके, एक मृत दाता व्यक्ति अंगदान के माध्यम से 8 व्यक्तियों की जान बचा सकता है और ऊतक दान के माध्यम से 50 से अधिक लोगों के जीवन को बेहतर बना सकता है।ग्रुप सीईओ आशीष चड्ढा ने कहा कि अस्पताल अत्याधुनिक डायलिसिस सेंटर इंटरवेंशन नेफ्रोलॉजी सेवाओं सहित 24&7 डायलिसिस जैसी सेवाएं मुहैया करवा रहा है।