सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ / आज श्री हनुमंत धाम सेक्टर 40बी में नारी जागृति मंच की पिंक ब्रिगेड के द्वारा पर्यावरण दिवस बहुत ही धूमधाम से एक अलग और अनूठे अंदाज में मनाया गया । पर्यावरण जहां हम मनुष्य, पशु-पक्षी, पौधे निवास करते हैं, इसके ही पर्यावरण के संरक्षण के लिए विश्व पर्यावरण दिवस हर साल मनाया जाता है।इस अवसर पर मंच ने 200 से अधिक पौधे बांटे।
मंच की प्रधान नीना तिवारी ने इस अवसर पर सभी बच्चों तथा बड़ों से शपथ दिलाई कि हम अपने घर में हर पौधे का ध्यान रखेंगे तथा अपने आंगन को हरा भरा रखेंगे। इस अवसर पर पिंक ब्रिगेड द्वारा हनुमंत धाम के आंगन में ऑर्गेनिक खाद बनाने की मशीन भी लगाई गई है।
इस अवसर पर मंच ने बच्चों को तुलसी के पौधे, फल फूल, तुलसी, नीम, अजवाइन, एलो वेरा तथा अनेक औषधीय पौधों को बांटा गया। ये पौधे विभिन्न रोगों के उपचार में उपयोगी होते हैं और इनका उपयोग प्राचीन काल से ही चिकित्सा में किया जाता रहा है। कई आयुर्वेदिक पौधे भी बांटे गए। तुलसी के पौधों को बांटने का मकसद बच्चों में हमारी संस्कृति के प्रति आस्था पैदा करना है।
इन पौधों को लगाकर भी हम उनकी देखभाल करेंगे।इस अवसर पर मंच के अन्य सदस्य पाल शर्मा, ऊषा सिगला, कुमुद,गायत्री, अलका जोशी, सरला, सुदर्शन शर्मा, सुनीता आनंद, दीप्ति, उर्मिल,कृष्णा, कमलेश, कंचन, सुमन इत्यादि मौजूद थे।