डॉ. एस. सोमनाथ ने शिक्षा, विज्ञान, नवाचार और अनुसंधान को आगे बढ़ाने पर दूरदर्शी विचार साझा किए
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ / पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), चंडीगढ़ ने आज डॉ. एस. सोमानाथ, विक्रम साराभाई डिस्टिंग्विश्ड प्रोफेसर एवं पूर्व अध्यक्ष, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सम्मान में एक विशेष अभिनंदन समारोह का आयोजन किया।
यह समारोह श्री राजिंदर गुप्ता, आदरणीय अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, पेक की अध्यक्षता में, प्रो. राजेश कुमार भाटिया (निदेशक, पीईसी), प्रो. एस.के. मंगल (डीन,अकादमिक अफेयर्स) तथा प्रो. उमा बत्रा (डीन, फैकल्टी अफेयर्स) की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर को और भव्य बनाते हुए अनेक प्रतिष्ठित हस्तियां भी उपस्थित रहे और संस्थान के सभी डीन एवं विभागाध्यक्ष शामिल थे।
इसके बाद प्रो. राजेश कुमार भाटिया, निदेशक, पेक ने डॉ. सोमानाथ का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा, कि पेक, जो डॉ. कल्पना चावला और डॉ. सतीश धवन जैसे महान व्यक्तित्वों का शिक्षण संस्थान रहा है, के लिए यह गौरव की बात है, कि वह ऐसे विशिष्ट व्यक्तित्व की मेजबानी कर रहा है।
उन्होंने बताया कि डॉ. धवन का डायरेक्ट एक्शन अप्रोच पीएसएलवी कार्यक्रम में तथा उनके द्वारा विकसित “धवन डायग्राम” मिशन परिणामों के पूर्वानुमान में अत्यंत सहायक रहे। डॉ. सोमनाथ ने उद्योग और अकादमिक जगत के बीच मजबूत सहयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे शोध को व्यावहारिक रूप में बदला जा सकेगा और देश में नवाचार को प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने भारत के दीर्घकालिक मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की झलक भी साझा की और कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था तथा वैश्विक प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। कार्यक्रम का समापन प्रो. उमा बत्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसने इस प्रेरणादायक और अविस्मरणीय आयोजन को गरिमापूर्ण रूप से पूर्ण किया।