Wednesday, October 15, 2025
HomeBusinessExibitionपीएचडीसीसीआई की चार दिवसीय इन्स एंड आउट प्रदर्शनी संपन्न 40 हजार...

पीएचडीसीसीआई की चार दिवसीय इन्स एंड आउट प्रदर्शनी संपन्न 40 हजार लोगों ने किया भ्रमण

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित चार दिवसीय 11वी इन्स आउट आर्किबिल्ड प्रदर्शनी सोमवार को संपन्न हो गई। पीएचडीसीसीआई चंडीगढ़ चेप्टर के अध्यक्ष मधुसूदन विज ने बताया कि इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ आर्किटेक्टस, द फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडियन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई), चंडीगढ़ बिजली वितरण लिमिटेड और नेटवर्क ऑफ पीपल फॉर कंस्ट्रक्शन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 40 हजार लोगों ने भृमण किया है।

प्रदर्शनी में करीब 150 कारोबारियों ने भाग लिया। पीएचडीसीसीआई की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद ने बताया कि समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे राज्य सभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने बेस्ट इनोवेशन में विजेता ला-एस्पदा, उपविजेता बुरकान इंजीनियरिंग, बेस्ट डिस्पले में पॉलीकैब इंस्डस्ट्री को विजेता तथा ग्लास पैलेस को उपविजेता, बेस्ट फुटफॉल के लिए विजेता का अवार्ड टोस्टेम तथा उप विजेता का अवार्ड विवा लाइफ स्टाइल को दिया गया।

भारती सूद ने बताया कि चार दिनों के दौरान, विषय विशेषज्ञों ने आधुनिक निर्माण तकनीक, अग्नि सुरक्षा, सुरक्षा, रियल एस्टेट, साज-सज्जा और सजावट सहित विविध विषयों के अलावा पीएम सूर्य घर योजना, चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा शुरू की गई रैंप योजना पर आयोजित सेमिनार के माध्यम से यहां आने वाले लोगों को जागरूक किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments