Monday, August 4, 2025
HomeNewsपीएचडीसीसीआई ने किया एचआर कॉन्क्लेव व एचआर एक्सीलेंस रिकॉग्निशन का आयोजन

पीएचडीसीसीआई ने किया एचआर कॉन्क्लेव व एचआर एक्सीलेंस रिकॉग्निशन का आयोजन

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने शुक्रवार को पांचवें एचआर कॉन्क्लेव और एचआर एक्सीलेंस रिकॉग्निशन के दौरान उत्तर भारत से आए मानव संसाधन प्रोफेशनल्स ने कहा कि किसी भी समूह व कार्यालय में एचआर की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।

पीएचडीसीसीआई हरियाणा राज्य चैप्टर के सह-अध्यक्ष लोकेश जैन ने मानव संसाधन प्रबंधन में कर्मचारी अनुभव को प्राथमिकता देने के महत्व पर जोर दिया। जबकि गुड पीपल रिलेशंस के संस्थापक डॉ.जीपी राव ने एचआर को चुस्त, दूरदर्शी और कर्मचारी विकास और संगठनात्मक सफलता को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया। एचआर कॉन्क्लेव के अध्यक्ष एवं सिंपली ग्रुप के मैनेजिंग पार्टनर रजनीश सिंह ने वर्तमान परिदृश्य में बदलते पहलुओं के अनुकूल होने में एचआर पेशेवरों के सामने आने वाली चुनौतियों और अवसरों पर जोर दिया।

फ्यूचर रेडी वर्कफोर्स पर एक सत्र का संचालन तनुश्री गुप्ता, एचआर कंसल्टेंट ने किया और आने वाले समय में आवश्यक नए कौशल पर विचार-विमर्श किया और अन्य वक्ताओं जैसे सुश्री अमृता सिंह हेड एचआर, डेंसो टेन यूनो मिंडा,जेपी सिंह, वीपी और ग्रुप हेड एचआर, ग्रोज इंजीनियरिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड, आकाश ठाकुर,उपाध्यक्ष और हेड कॉर्पोरेट एचआर, वर्धमान टेक्सटाइल्स ने अपने विचार साझा किए।

डॉ.जीपी राव ने भी इप्शिता काजला द्वारा संचालित एक फायर साइड चैट में विविधता समानता और समावेश पर अपने विचार साझा किए। एचआर पेशेवरों के लिए कर्मचारी कल्याण सबसे महत्वपूर्ण विषय सिमर दीप कौर, सीएचआरओ, मैक्स इंडिया और अंतरा सीनियर लिविंग, निधिश्याम, प्रमुख एचआर, प्रेमास लाइफ साइंसेज, देबजानी दासगुप्ता, प्रमुख एचआर, महले आनंद फिल्टर सिस्टम, अनुपम बिस्वाल, संस्थापक, द लास्ट माइल केयर वक्ताओं के रूप में शामिल हुए।

निर्णायक मंडल ने विभिन्न श्रेणियों में सर्वोत्तम प्रथाओं के लिए 10 मानव संसाधन टीमों को सम्मानित किया। विभिन्न श्रेणियों में अन्य विजेता कंपनियों में ग्रेस्टार सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, स्वराज डिवीजन, नैनोटेक केमिकल ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड, पारिजात इंडस्ट्रीज, टैलेंट ग्रो ग्लोबल, वीनस रेमेडीज लिमिटेड शामिल रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments