Sunday, August 3, 2025
HomeNewsपीएम नरेन्द्र मोदी एवं सीएम नायबसिंह सैनी के नेतृत्व में समाज के...

पीएम नरेन्द्र मोदी एवं सीएम नायबसिंह सैनी के नेतृत्व में समाज के अंतिम व वंचित वर्ग के साथ हरियाणा चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ ,14 मई :- भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सचिव डा भारत भूषण टांक ने कहा कि पूरा देश महात्मा ज्योतिबा फुले और भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के लिखित संविधान के अनुसार चल रहा है। दुनिया के सशक्त नेता और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में फुले और बाबा साहब के सपनों को साकार करने का जो बीड़ा उठाया है उसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी बाबा साहब के संविधान को साक्षी मानकर हरियाणा को नए विकास की दिशा की ओर ले जा रहे हैं ।

आज से लगभग दस साल पहले एससी व वंचित वर्ग के युवा नौकरी के लिए योग्य तो थे, लेकिन उन्हें नौकरी न के बराबर मिलती थी। चरखीदादरी जिला के बीजेपी प्रभारी डा बी बी टांक ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के तहत जिस पराक्रम और शौर्य का परिचय दिया है वह वास्तव में काबिलेतारीफ है। इसके लिए पीएम के कुशल मार्गदर्शन में सेना बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य की गाथा को तिरंगा यात्रा के माध्यम से हरियाणा में लोकसभा,जिला व विधानसभा स्तर पर 23 मई तक जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। आज देश की 140 करोड़ जनता पीएम नरेन्द्र मोदी व भारतीय सेना के साथ एकजुटता के साथ खडी़ है।

उन्होंने कहा कि 2014 में जनता के सहयोग से केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और हरियाणा में मनोहर लाल राज्य के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अनुसूचित समाज एवं वंचित वर्ग के लिए अनेक योजनाओं को लागू किया जिनके कारण आज समाज में धरातल पर विकास देखा जा रहा है। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने अंत्योदय उत्थान की ओर कदम बढ़ाया। इस कदम का सबसे ज्यादा फायदा समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े केवल एससी व वंचित वर्ग को ही नही मिला बल्कि हर उस परिवार को मिला जो आज तक पिछड़ा हुआ था।

उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौ़ली के नेतृत्व में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में बनी ट्रिपल इंजन की सरकार में एससी,बीसी और वंचित वर्गों का राजनीति में प्रतिनिधित्व बढ़ा है। इससे इस वंचित वर्ग का राजनीति व अन्य क्षेत्रों में भविष्य उज्ज्वल होता दिख रहा है। नगर परिषद जींद के पूर्व सदस्य डा बी बी टांक ने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनने में सबसे बड़ा योगदान वंचित वर्ग अनुसूचित व पिछडा़ वर्ग का माना ही जाता है।

उन्होंने बताया कि जब से हरियाणा बना है तब से ही हरियाणा परिवारवाद की राजनीति का केंद्र रहा है। आज देश और प्रदेश की भाजपा सरकार ने उन सभी परिवार वाद की राजनीति करने वाले राजघरानों को ही हासिये पर लाकर खडा़ कर दिया। उन्होंने कहा कि देश और हरियाणा में राजनीति का नया दौर शुरू हुआ। सुशासन का आधार बने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आज दूसरे प्रदेशों की सरकारें भी हरियाणा का अनुसरण कर रही हैं।

भारत भूषण टांक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक करोड़ आवास देने का लक्ष्य रखा गया है, वहीं रियायती दरों पर शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों को प्लाट भी मुहैया करवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों के माध्यम से गरीबों को 100-100 गज के प्लाट दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्या योजना के तहत गरीबों के घरों में सौलर लगाकर बिजली बिल शून्य करने की नई शुरूआत की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments