सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ : पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर-42 के एनएसएस विंग ने प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) अनीता कौशल के नेतृत्व में वन महोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। यह कार्यक्रम चंडीगढ़ के वन एवं वन्यजीव विभाग के सहयोग से तथा चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग द्वारा प्रायोजित किया गया।
इस अभियान में एनएसएस स्वयंसेवकों तथा संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि मनोनीत काउंसलर मोहिंदर कौर ने इस हरित पहल की सराहना की। एनएसएस प्रभारी डॉ. तजिंदर कौर भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं। प्रिंसिपल डॉ. अनीता कौशल ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति एनएसएस विंग की प्रतिबद्धता की सराहना की।
उन्होंने स्वयंसेवकों को न केवल पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया, बल्कि उन्हें पोषित करने और संरक्षित करने की जिम्मेदारी भी लेने के लिए प्रेरित किया। इस पहल के तहत, कॉलेज परिसर में देशी प्रजातियों के 40 पौधे लगाए गए।