सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ : ह्यूंडई मोटर कंपनी ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के साथ 2026 से 2027 तक होने वाले इसके प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स से प्रीमियम पार्टनर के रूप में जुड़ने के लिए हाथ मिलाया है।प्रीमियम पार्टनर के रूप में ह्यूंडई मोटर ने आईसीसी के आगामी इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर के लिए एक्सक्लूसिव राइट्स ले लिए हैं।
इन आयोजनों में 2027 में होने वाला मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप भी शामिल है। इनमें सिक्का उछालने (कॉइन टॉस) जैसे प्रमुख मैच-डे मूमेंट्स में हिस्सा लेने, स्टेडियम में प्रमुख जगहों पर ब्रांडिंग करने और प्रशंसकों को खास अनुभव देने जैसे राइट्स शामिल हैं।आईसीसी के मैचों में आने वाले प्रशंसक सीधे तौर पर इंटरैक्टिव फैन जोन, गाड़ियों के शोकेस और डिजिटल फैन एंगेजमेंट पहलों के जरिये ह्यूंडई मोटर के इनोवेटिव तरीके का अनुभव करेंगे, जिससे उनका आनंद बढ़ेगा।
यह डील खेल के कई फॉर्मेट में प्रतिष्ठित आईसीसी टूर्नामेंट्स को कवर करती है, जिनका आयोजन कुछ सबसे जोशीले क्रिकेट खेलने वाले देशों में होगा।ह्यूंडई मोटर कंपनी के प्रेसिडेंट एवं सीईओ जोस मुनोज ने कहा, ‘भारत जैसे प्रमुख बाजारों में, जहां क्रिकेट जिंदगी का हिस्सा है, यह साझेदारी हमें हर कदम पर प्रेरित करने वाले हमारे ग्राहकों एवं समुदायों के साथ हमारे रिश्ते को और मजबूत करेगी। हम साथ मिलकर इन शानदार टूर्नामेंट्स में यादगार अनुभव देने के लिए उत्सुक हैं।’
ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और नामित सीईओ श्री तरुण गर्ग ने कहा, ‘हम कुछ रोमांचक क्रिकेट एक्शन के लिए और देशभर में इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए पीआर, डिजिटल, एक्सपीरिएंशियल और डीलरशिप में 360-डिग्री कम्युनिकेशन अप्रोच के साथ तैयार हैं।’

