सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: सर्कल कल्याण समिति, भारतीय स्टेट बैंक चंडीगढ़ द्वारा आयोजित इंटर सर्कल खो-खो टूर्नामेंट में आज चंडीगढ़ पुरुष टीम ने असाधारण प्रदर्शन किया और अहमदाबाद को 15 अंकों और एक पारी से हराया।
एक अन्य मैच में भोपाल पुरुषों ने कोलकाता को 7 अंक और एक पारी से हराया। एक और अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मैच महाराष्ट्र और अमरावती पुरुष टीमों के बीच खेला गया जिसमें अमरावती ने केवल 2 अंकों से मैच जीत लिया। दिल्ली महिला टीम ने हैदराबाद को सिर्फ एक अंक से हराया। लड़कियों ने मैच को इतना करीबी बनाने के लिए अनुकरणीय चपलता दिखाई।
भारतीय स्टेट बैंक बहुत प्रभावी तरीके से टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। भाग लेने वाली सभी टीमों ने इस तथ्य को स्वीकार किया है कि सभी मैचों में पूर्ण निष्पक्षता प्रदर्शित की गई है।

