सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) के चुनाव में इस बार फिर अमरजीत नौरा और मृत्युंजय कुमार की टीम ने विजय प्राप्त कर ग्रुप के लिये नौवीं बार जीत का परचम लहरा दिया। हालांकि संयुक्त सचिव पद पर प्रवीण गोयल गुट के विशाल शर्मा विजयी रहे और नौरा ग्रुप की तंजीर कौर को हार का मुंह देखना पड़ा।
इसी तरह से प्रवीण टीम के रजत संधीर और अनुपम बाहरी ने कार्यकारिणी की सीट जीत ली। पिछले आठ साल ये ही गुट सत्ता में है जिस पर पीयू प्रशासन एवं वीसी के साथ मिलीभगत के आरोप भी थे लेकिन फैकल्टी मैंबर्स ने एक बार फिर से नौरा टीम पर ही विश्वास जताया है।
प्रो.अमरजीत नौरा को 239 वोट मिले और उन्होंने प्रवीण गोयल (210) 29 वोटों के अंतर से हराया। अशोक कुमार को इस बार मात्र 105 मत मिले। सचिव पद पर मृत्युंजय कुमार को 216 वोट मिले जबकि उनके विरोधी जयंती दत्ता को 187 वोट मिे और अशोक गुट से खड़ी सुमन सुमी को महज 144 मत मिले। उपप्रधान सिमरन कौर ने जीत का परचम लहराया और उन्होंने 249 वोट लेकर प्रवीण गोयल ग्रुप की सर्वनरिंदर कौर (162) को हराया।
संयुक्त सचिव के पद पर नौरा ग्रुप को प्रवीण गोयल ग्रुप के विशाल शर्मा (238) ने झटका दिया और तंजीर कौर (232) को महज छह वोट के अंतर से हरा दिया। कोषाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार (278) विजयी रहे, उन्होंने गोयल गुट की ही सोनिया बी भारद्वाज (139) को हराया।
कार्यकारिणी के लिये ग्रुप चार व पांच से क्रमश: केशव मल्होत्रा और रजनी निर्विरोध चुने गये हैं जबकि नौरा ग्रुप ने गौतम बहल, खुशप्रीत बराड़, नितिन अरोड़ा, सुमेधा सिंह, अरुण बंसल, जसप्रीत कौर, विजय कुमार, अमिता सरवाल, दीपक गुप्ता, नीरज अग्रवाल जीते हैं।