सिटीन्यूज़ नॉउ, चंडीगढ़। शुक्रवार को मेड ऑफ एमएडी(मैड) यानि माइंड्स, एटीट्यूड, एंड डिटरमिनेश सिद्धांत पर बनाया हाई परफार्मेंस तकनीक परफॉर्मेंस-फोकस्ड टेक ब्रांड पोाको ने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में पोको सी71 का श्रीगणेश किया।
ज्ञात रहे कि पोको सी71 मात्र 6,499 रूपए में एकमात्र स्मार्टफोन है जो 6.88 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, 120एचजैड अडेप्टिव रिफ्रेश रेट और टीयूवी राइनलैंड ट्रिपल आई प्रोटेक्शन जैसी प्रीमियम विशेषताएं व वेट टच डिस्प्ले तकनीक के साथ उपलब्ध होगा। रिफाइंड, स्टाइलिश कैमरा डेको के साथ स्लीक फ्लैट फ्रेम डिवाइस को एक प्रीमियम लुक और फील देता है। एक प्रीमियम गोल्डन रिंग कैमरा डेको और बोल्ड, आकर्षक लुक के लिए एक खास स्प्लिट-ग्रिड डिज़ाइन की विशेषता है। केवल 8.26 मिमी पतला होने से यह एक आरामदायक पकड़ प्रदान करता है।
सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए पोको इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने बताया कि नए पोको सी71 एक ऐसा डिवाइस है जो पावर, परफॉरमेंस और इनोवेशन का प्रतीक है। किफायती होने के बावजूद इसमें क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया गया है। स्टाइलिश डिजाइन और गोल्ड, ब्लू और ब्लैक तीन रंगों में पोको मल्टीटास्किंग और 2+4 साल के सेफ्टी अपडेट के लिए एंड्रॉइड 15 के साथ 12जीबी रैम के साथ उपलब्ध है।
कुल मिलाकर पोको सी71 अब 4जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज मॉडल 6,499/- में और 6जीबी रैम+ 128जीबीस्टोरेज मॉडल 7,499/- में उपलब्ध होगा जबकि केवल एयरटेल उपयोगकर्ताओं को 5,999/- में प्राप्त कर सकते हैं। विशेष ऑफर 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होंगे।